Contact Us

Monday, 18 October 2010

दिनभर के कठिन परिश्रम के बाद जब मै घर आता हूँ तो..

पिता जी पूछते है : कितना कमाया ?
पत्नी पूछती है : क्या बचाया ?
बच्चे पूछते है : क्या लाये ?
लेकिन केवल
माँ पूछती है : बेटा, 'कुछ खाया' ?

3 comments:

  1. मॉं से ही सब रिश्ते नाते
    मॉं जग का आधार
    मॉं के बिन जग सुना है
    सारे सुख बेकार।

    कभी हमारी रचनाओं भी नज़रे करम करें।

    ReplyDelete
  2. मै हर किसी की माँ में अपनी माँ को देखता हूँ, क्योकि मेरी माँ जब मै दो साल का था तब ख़तम हो गयी थी

    ReplyDelete
  3. sun kar dukh hua ravindra ji....

    ReplyDelete