Contact Us

Saturday, 28 July 2012

माँ तू सो जा तुझे नींद आती होगी !

माँ तू सो जा तुझे नींद आती होगी,
मुझे खिलाती रहती हो तुम  क्या खाती होगी.

हर मुसीबत से बच कर यहाँ तक  आया,
शायद  माँ दुआ में हाथ उठाती होगी.

मैं खुश हूँ यहाँ कोई फ़िक्र नहीं है मुझे,
माँ को वहां मेरी याद हर पल आती होगी . 

आते वक़्त वो खुश थी जैसे कोई गम  नहीं,
मुझे पता है मेरी याद उसे रुलाती होगी .

मेरी खैरियत  की हरदम  फ़िक्र मंद है वो,
फ़ोन की हर घंटी  घबरा जाती होगी वो. 

कैसे मैं जाऊ उसके पास मेरे भगवान,
मेरे इंतजार में खिड़की दरवाजे पर आती जाती होगी .

Friday, 13 July 2012

ये माँ तेरी सूरत से अलग , भगवान  की सूरत क्या होगी,
तेरे आँचल  के पहलु से ज्यादा, सुकून और फुर्सत क्या होगी,
वर्षों तरासो कोई मूरत  फिर भी , तुम जैसी हसीं मूरत क्या होगी ,
लाख  कर लू मई पूजा उस भगवान  की , पर तेरे आशीष से ज्यादा मेरी जरूरत क्या होगी
ये माँ तेरी सूरत से अलग , भगवान  की सूरत क्या होगी.