Contact Us

Thursday 16 October 2008

यह कहानी एक बेटी के संकल्प की कहानी है। अपनी माँ को श्रद्धांजलि देने का उसने वह तरीका चुना की सम्पूर्ण विश्व उसके पड़ चिह्नों पर चल रहा है। मदर्स-डे की प्रणेता ऐना जारविस ने अपना पूरा जीवन मदर्स-डे को मान्यता दिलाने के लिए समर्पित कर दिया और आज वे 'मदर ऑफ़ मदर्स-डे' के नाम से जानी जाती है।

ऐसे मिले प्रेरणा:-
ऐना जावरिसका जन्म १ मई १८६४ को पश्चिमी वर्जीनिया में हुआ। ग्यारह भाई-बहनों के बड़े परिवार में उनका क्रम नवां था। मदर्स-डे का विचार ऐना के मन में किस तरह अंकुरित हुआ, इसके पीछे एक रोचक घटना है। ऐना तब महज १२ साल की थी। ऐना की माँ ने अपनी बेटी की उपस्थिति में एक पाठ 'मदर्स ऑफ़ बाइबल' पढ़ा। पाठ के पूरा होने पर उन्होंने एक कविता से इसका समापन किया। कविता का भावार्थ कुछ इस तरह था-
"मै उम्मीद करती हूँ की कोई, कभी ऐसे मदर्स-डे की खोज करेसके जो माँ की मानवता के हर क्षेत्र में अद्वितीय सेवाओं के लिए उसका आभार मान सके। वह इसकी हक़दार है।"
नन्ही सी ऐना के मन में ये सब्द गहरे अंकित हो गए और वह इन्हे तौर नही भुला सकी। १९०५ में ऐना की माँ का निधन हो गया। उसे दफनाते वक्त भी ऐना के मन में उसी कविता के शब्द गूँज रहे थे और वह बुदबुदाई, भगवान् ने चाहा तो मदर्स-डे का वह दिन जरूर आएगा। ऐना के भाई क्लौड ने ये शब्द सुने


संघर्ष का सफर:-

ऐना ने निश्चय किया की वह माँ का सपना पूरा करके ही रहेगी और इसके बाद शुरू हुआ असली संघर्स। अमेरिकी बच्चों के द्बारा अपने माता-पिता के प्रति अवहेलना भरे व्यवहार ने उनके संकल्प को और मजबूत किया की कोई सा दिन तय करे, की जो बच्चों को उनके माँ के त्याग और कष्टों का स्मरण कराये। १९०७ में ऐना ने माँ की दूसरी बरसी पर फ़िलदेल्फ़ेआ के चर्च से रास्ट्रीय स्तर पर मदर्स-डे के लिए अभियान आरम्भ किया।

Saturday 27 September 2008

ये है माँ....


  • माँ का प्यार वह ऊर्जा है, जो असंभव को संभव बना सकता है
  • माँ दुनिया की सबसे अधिक वेतन पाने वाली व्यक्ति है क्योंकि उसे वेतन प्यार के रूप में मिलता है
  • माँ को ठण्ड लगती है तो वह बच्चों को स्वेटर पहना देती है
  • माँ वह बैंक है, जहाँ हम अपने दुःख और तकलीफें जमा करके भूल जाते है और बदले में हमे व्याज सही खुशियाँ मिलती है
  • सबकी मनपसंद मिठाई के चार टुकड़े है, घर में पाँच सदस्य है और कोई तत्काल यह कहे कि उसे यह मिठाई बिल्कुल पसंद नही, तो यह कहने वाली माँ ही हो सकती है
  • पहली नज़र का प्यार सच्चा होता है तभी तो हम माँ को पहली बार देखते है और हमें प्यार हो जाता है

माँ जादू है...

'माँ'-एक छोटे-से शब्द में समाये पूरे संसार के , हर इंसान के अस्तित्व के, परवरिश, प्यार और विश्वास के प्रमाण का नाम है यह नाम तो हर पल के, हर तार में धड़कता है इसे एक दिन याद नही किया जा सकता क्योकि इसे तो किसी भी पल भुलाया ही नही जा सकता

महसूस करके देखिये, माँ किस जादू का नाम है वह हर पल उस शह से जुड़ी रहती है, जिसे जन्म दिया और उससे भी जिसे माँ ने जन्म दिया सबसे टूट जाने, कट जाने के बहने ढूढती हमारी दुनिया में ऐसी शह की मौजूदगी आपको जादू से कम लगती है?

इसीलिए तो आज ख़ुद पिता बन चुके अपने बेटे के बचपन में बहे किसी आंसू के लिए भी वह ख़ुद को जिम्मेदार मानती है आख़िर माँ है- ताउम्र उस लम्हे का अफ़सोस मानती है कि वह अपने बच्चे के आंसू पोंछ न सकी

कोई हो ही नही सकता माँ जैसा इसीलिए तो हम सब सिर्फ़ इंसान है और हमारे बीच एक वही है, जिसे ईश्वर ने अपना प्रतिनिधि बनाया है


इस ईश्वर को नमन !