ये है माँ....

- माँ का प्यार वह ऊर्जा है, जो असंभव को संभव बना सकता है
- माँ दुनिया की सबसे अधिक वेतन पाने वाली व्यक्ति है क्योंकि उसे वेतन प्यार के रूप में मिलता है
- माँ को ठण्ड लगती है तो वह बच्चों को स्वेटर पहना देती है
- माँ वह बैंक है, जहाँ हम अपने दुःख और तकलीफें जमा करके भूल जाते है और बदले में हमे व्याज सही खुशियाँ मिलती है
- सबकी मनपसंद मिठाई के चार टुकड़े है, घर में पाँच सदस्य है और कोई तत्काल यह कहे कि उसे यह मिठाई बिल्कुल पसंद नही, तो यह कहने वाली माँ ही हो सकती है
- पहली नज़र का प्यार सच्चा होता है तभी तो हम माँ को पहली बार देखते है और हमें प्यार हो जाता है
No comments:
Post a Comment