Contact Us

Saturday, 27 September 2008

ये है माँ....


  • माँ का प्यार वह ऊर्जा है, जो असंभव को संभव बना सकता है
  • माँ दुनिया की सबसे अधिक वेतन पाने वाली व्यक्ति है क्योंकि उसे वेतन प्यार के रूप में मिलता है
  • माँ को ठण्ड लगती है तो वह बच्चों को स्वेटर पहना देती है
  • माँ वह बैंक है, जहाँ हम अपने दुःख और तकलीफें जमा करके भूल जाते है और बदले में हमे व्याज सही खुशियाँ मिलती है
  • सबकी मनपसंद मिठाई के चार टुकड़े है, घर में पाँच सदस्य है और कोई तत्काल यह कहे कि उसे यह मिठाई बिल्कुल पसंद नही, तो यह कहने वाली माँ ही हो सकती है
  • पहली नज़र का प्यार सच्चा होता है तभी तो हम माँ को पहली बार देखते है और हमें प्यार हो जाता है

माँ जादू है...

'माँ'-एक छोटे-से शब्द में समाये पूरे संसार के , हर इंसान के अस्तित्व के, परवरिश, प्यार और विश्वास के प्रमाण का नाम है यह नाम तो हर पल के, हर तार में धड़कता है इसे एक दिन याद नही किया जा सकता क्योकि इसे तो किसी भी पल भुलाया ही नही जा सकता

महसूस करके देखिये, माँ किस जादू का नाम है वह हर पल उस शह से जुड़ी रहती है, जिसे जन्म दिया और उससे भी जिसे माँ ने जन्म दिया सबसे टूट जाने, कट जाने के बहने ढूढती हमारी दुनिया में ऐसी शह की मौजूदगी आपको जादू से कम लगती है?

इसीलिए तो आज ख़ुद पिता बन चुके अपने बेटे के बचपन में बहे किसी आंसू के लिए भी वह ख़ुद को जिम्मेदार मानती है आख़िर माँ है- ताउम्र उस लम्हे का अफ़सोस मानती है कि वह अपने बच्चे के आंसू पोंछ न सकी

कोई हो ही नही सकता माँ जैसा इसीलिए तो हम सब सिर्फ़ इंसान है और हमारे बीच एक वही है, जिसे ईश्वर ने अपना प्रतिनिधि बनाया है


इस ईश्वर को नमन !